धन्वंतरी जयंती या धनतेरस

Reading Time: < 1 minute

आज धन्वंतरी जयंती है। ऋषि धन्वंतरी, जिन्हे कुछ लोग विष्णु जी का अवतार भी कहते हैं, मूलतः आरोग्य (स्वास्थ्य) के देवता हैं। भारतीय संस्कृति के कमर्शिअलाइजेशन के कारन आपको बस यही याद दिलाया जायेगा कि आज देवी लक्ष्मी को समुद्रमंथन के परिणामस्वरूप मुक्त किया गया था, इसके बावजूद कि इस शुभ दिन को हम “धनतेरस” कहते हैं, और धन्वन्तरि जी को अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए पूजते हैं.

अगर आपको आज चांदी खरीदना हो तो धनतेरस का धन से एक यही कनेक्शन बस निकला जा सकता है की चांदी के बर्तन में भोजन खाना और पकाना हेल्दी होता है 🙂

वैसे कोई बात नहीं अगर आप बस धन की पूजा करें, क्यूंकि कहते हैं न “Health is wealth”

Leave a Reply